मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 1:44 अपराह्न

printer

भारत का फिनटैक दुनिया भर के लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए कर रहा है काम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का फिनटैक दुनिया भर के लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए काम कर रहा है। मुंबई में वैश्विक फिनटैक सम्‍मेलन-2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा फिनटैक को अपनाना गति और पैमाने की दृष्टि से विश्‍व में बेजोड़ है। दुनिया भर के तत्‍काल डिजिटल लेन-देन भारत में हो रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्‍तीय सेवाओं के लोकतंत्रीकरण में फिनटैक ने महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन से समानांतर अर्थव्‍यवस्‍था को समाप्‍त करने और बैकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढाने में मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में फिनटैक से जो परिवर्तन आये हैं वे प्रौद्योगिकी मात्र तक सीमित नही है। उन्‍होंने कहा कि इन परिवर्तनों का सामाजिक प्रभाव दूरगामी है।

 

प्रधानमंत्री ने मुंबई में जीएफएफ प्रदर्शनी का भी दौरा किया जिसमें फिनटैक परिदृश्‍य के नवाचार दर्शाए गये हैं। इस अवसर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत आज परिवर्तन के ऐसे मुकाम पर हैं जहां प्रौद्योगिकी प्रत्‍येक नागरिक की आकांक्षाएं पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

 

वैश्विक फिनटैक सम्‍मेलन-2024 का आयोजन भारतीय भुगतान परिषद, राष्‍ट्रीय भुगतान निगम और फिनटैक समन्‍वय परिषद ने संयुक्‍त रूप से किया है। सम्‍मेलन में तीन सौ 50 से अधिक सत्र आयोजित किये जायेगें, जिनमें भारत और अन्‍य देशों से करीब आठ सौ वक्‍ता हिस्‍सा लेगें। इनमें नीति-निर्माता, नियामक, वरिष्‍ठ बैंकर, उद्योगपति और शिक्षाविद् शामिल हैं।