मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 9:22 अपराह्न

printer

भारत का कोयला उत्पादन पिछले महीने लगभग आठ करोड़ चालीस लाख टन तक पहुंच गया

भारत का कोयला उत्पादन पिछले महीने लगभग आठ करोड़ चालीस लाख टन तक पहुंच गया है। य‍ह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक है। पिछले वर्ष यह सात करोड साठ लाख टन से अधिक था। कोयला मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड ने छह करोड़ चालीस लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन किया। यह पिछले वर्ष में इसी अवधि की तुलना में 7 दशमलव 4-6 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त अन्य कंपनियों के खदानों से इस वर्ष मई में एक करोड़ सैंतीस लाख अस्‍सी हजार टन कोयले का उत्‍पादन हुआ था, जो पिछले वर्ष से 32 दशमलव 7-6 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने भारत की कुल कोयला आपूर्ति लगभग नौ करोड दस लाख टन तक पहुंच गई थी। यह पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला