मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 8:11 अपराह्न

printer

भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में छह महीने के उच्चतम स्तर 5.2 प्रतिशत पर पहुंचा

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत का औद्योगिक उत्पादन पिछले वर्ष नवंबर में छह महीने के उच्चतम स्तर 5.2 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो अक्टूबर में 3.5 प्रतिशत था।

 

आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के तीन प्रमुख घटकों में से, विनिर्माण उत्पादन नवंबर में 5.8 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि बिजली उत्पादन में 4.4 प्रतिशत और खनन गतिविधियों में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार आईआईपी की वृद्धि दर प्राथमिक वस्तुओं में 2.7 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 9 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 5 प्रतिशत, बुनियादी ढांचे या निर्माण वस्तुओं में 10 प्रतिशत, उपभोक्ता में 13.1 प्रतिशत रही। टिकाऊ और गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्‍तुओं में शून्‍य दशमलव 6 प्रतिशत वृद्धि हुई।