भारत का उड्यन क्षेत्र उल्लेखनीय परिवर्तन का साक्षी बन रहा है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का उड्यन क्षेत्र उल्लेखनीय परिवर्तन का साक्षी बन रहा है और इससे कनेक्टिविटी बढने के साथ-साथ यात्रा सुगम हो रही है। श्री मोदी आज शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने सभी सदस्य देशों द्वारा “दिल्ली घोषणा” अपनाने की प्रशंसा की। दिल्ली घोषणा एशिया प्रशांत क्षेत्र के विमानन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक दूरदर्शी रोडमैप है।
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कल नई दिल्ली में दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था। श्री नायडू को एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने वर्ष 2035 तक प्रति वर्ष साढे तीन अरब यात्रियों को समायोजित करने के लिए एशिया-प्रशांत विमानन बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश का आह्वान किया। श्री नायडू ने कहा कि भारत का लक्ष्य वर्ष 2025 तक विमानन कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना है।
पूल से/1920