केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा और इलेक्ट्रिक वाहनों की वार्षिक बिक्री एक करोड़ रुपये होगी। आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में श्री गडकरी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों में अगले पाँच वर्ष में पाँच करोड़ रोजगार सृजित करने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में 57 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं। श्री गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। जबकि पेट्रोल और डीजल की बिक्री में चार दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रिक वाहन अवसंरचना पर श्री गडकरी ने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ने पर्याप्त संख्या में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 2:14 अपराह्न
भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा और इलेक्ट्रिक वाहनों की वार्षिक बिक्री 1 करोड़ रुपये होगी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी