मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 1:30 अपराह्न

printer

भारत और सिंगापुर ने किए चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर, संबंधों को व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने पर सहमत हुए दोनों देश

भारत और सिंगापुर ने स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि, शिक्षा और कौशल विकास, डिजिटल प्रौद्योगिकी, तथा भारत सिंगापुर सेमीकंडक्‍टर प्रणाली साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए चार सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। दोनों देश अपने संबंधों को व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने पर भी सहमत हुए हैं जिससे भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लारेंस वॉग के बीच आज हुई प्रतिनिधि मंडल स्‍तर की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।

 

सिंगापुर में वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और दोनो देशों के बीच व्‍यापार और निवेश के विस्‍तार का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंगापुर का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में लगभग 160 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश है और वह भारत का अग्रणी आर्थिक साझेदार है। उन्‍होंने कहा कि भारत में तेज और सतत वृद्धि ने सिंगापुर की संस्‍थाओं के लिए निवेश के आपार अवसर खोल दिए हैं।

 

दोनों प्रधानमंत्रियों ने रक्षा और सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा की जागरूकता, शिक्षा, कृत्रिम बुद्धिमता, वित्तीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा ज्ञान की साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने लोगों के बीच सम्‍पर्क बढ़ाने और आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया। उन्‍होंने हरित गलियारा परियोजनाओं में तेजी लाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने पिछले महीने सिंगापुर में हुई दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्‍तरीय राउंड टेबल वार्ता के निष्‍कषों पर भी चर्चा की।

 

 

बातचीत में 2025 में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने भारत-आसियान संबधों समेत आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्‍विक मुद्दों पर भी विचार-विमश किया।

 

अपनी टिप्‍पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सिंगापुर न केवल साझेदार देश है बल्कि हरेक विकासशील राष्‍ट्र के लिए प्रेरणा है। उन्‍होंने कहा कि देशों के बीच मंत्रिस्‍तरीय राउंड टेबल स्‍थापित होना एक अनूठी पहल है।

 

श्री मोदी ने कहा कि सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के साढे तीन लाख लोग रिश्तों की मजबूत नींव हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत का पहला तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र सिंगापुर में खोला जाएगा।

 

बाद में प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लारेंस वॉग ने सिंगापुर की सेमीकंडक्‍टर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की अग्रणी कम्‍पनी एईएम होल्डिंग्‍स लिमिटेड का दौरा किया। दोनो नेताओं को सेमीकंडक्‍टर की वैश्‍विक श्रृखंला, उसके संचालन और भारत के लिए कम्‍पनी की योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्‍टर कम्‍पनियों को सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी में भागीदारी का निमंत्रण दिया।

 

यह प्रदर्शनी इस महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी। दोनो प्रधानमंत्रियों ने कम्‍पनी में प्रशिक्षण ले रहे ओडिसा वर्ल्‍ड स्किल सैंटर के भारतीय प्रशिक्षुओं तथा इंडिया रेड्डी टेंलेंट प्रोग्राम के अंतर्गत भारत का दौरा कर चुके सिंगापुर के प्रशिक्षुओं से भी बातचीत की।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के राष्‍ट्रपति थर्मन षण्‍मुगारत्‍नम तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों के साथ भी मुलाकात की। उन्‍होंने सिंगापुर की कम्‍पनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठकें की। प्रधानमंत्री ब्रुनेई की अपनी सफल यात्रा सम्‍पन्‍न करने के बाद कल सिंगापुर की लॉयन सिटी पहुंचे थे।