मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 11:19 पूर्वाह्न

printer

भारत और सिंगापुर के बीच हुआ सिंगापुर में 18वां विदेश विभाग विचार-विमर्श

भारत और सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कल सिंगापुर में विचार-विमर्श हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव जयदीप मजूमदार और सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में स्‍थायी सचिव ल्‍यूक गोह ने किया।

 

दोनों अधिकारियों ने भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बातचीत मुख्‍य रूप से सहयोग के छह विषयों- डिजिटीकरण, कौशल विकास, निरन्‍तरता, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और औषधि, उन्‍नत विनिर्माण और कनेक्टिविटी पर केन्द्रित थी। बातचीत में रक्षा, व्‍यापार, निवेश, संस्‍कृति जन सम्‍पर्क क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ।

 

दोनों पक्षों ने भारत और सिंगापुर के बीच व्‍यापक सामरिक भागीदारी लागू करने की कार्य योजना पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पिछले वर्ष सितम्‍बर में सिंगापुर यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।