मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 2:13 अपराह्न

printer

भारत और सिंगापुर के बीच परस्‍पर संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए नई दिल्‍ली में मंत्रिस्‍तरीय गोलमेज वार्ता जारी

भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का तीसरा दौर नई दिल्ली में चल रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर, निर्मला सीतारामन, अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री गान किम योंग और विदेश मंत्री जोसेफिन तेओ सहित सिंगापुर के मंत्री भी बैठक में भाग ले रहे हैं।
 
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन भारत-सिंगापुर सहयोग के लिए नया एजेंडा निर्धारित करने का अनूठा तंत्र है। भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी हैं और गोलमेज सम्मेलन के इस दौर से द्विपक्षीय संबंध और व्यापक एवं गहन बनाने के अवसरों की पहचान की जाएगी।