मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 4:20 अपराह्न

printer

भारत और सऊदी अरब ने सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

भारत और सऊदी अरब सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढायेगें। इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर आज रियाद में हस्‍ताक्षर किये गये।  भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मु और सऊदी जनरल कोर्ट ऑफ ऑडिट के अध्‍यक्ष डॉ हुसैम अल-अंगारी ने ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये। सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉक्‍टर सुहेल खान भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस समझौते से दोनों देशों के शीर्ष लेखापरीक्षण संस्‍थानों के बीच पहले से घनिष्‍ठ संबंधों को और बढावा मिलेगा। यह समझौता ऐसे समय किया जा रहा है जब सऊदी अरब अगले वर्ष भारत से एशियन आर्गेनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्‍टीट्यूशन्‍स की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा।