भारत और सऊदी अरब ने रियाद में द्विपक्षीय वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे आधिकारिक यात्राएं आसान होंगी और भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के अंतर्गत द्विपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान और सऊदी विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल कार्यों के उप मंत्री अब्दुलमजीद बिन राशिद अलस्मरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता दोनों देशों के कूटनीतिक, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए अल्पावधि वीज़ा से संबंधित आवश्यक नियमों से छूट देता है। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है।