नवम्बर 26, 2025 9:44 अपराह्न

printer

भारत और संयुक्त अरब अमीरात की अबू धाबी में कॉन्सुलर मामलों पर संयुक्‍त समिति की 6ठी बैठक हुई

भारत और संयुक्त अरब अमीरात की आज अबू धाबी में कॉन्सुलर मामलों पर संयुक्‍त समिति की 6ठी बैठक हुई। यह दोनों देशों की गहरी साझेदारी की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में कॉन्सुलर, पासपोर्ट, वीज़ा और विदेशी मामलों के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने किया। संयुक्‍त अरब अमीरात का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय के अवर सचिव उमर ओबैद अल-हसन अल-शम्सी ने किया। 
 
 
बैठक में मई 2024 में नई दिल्ली में संयुक्त समिति की पिछली बैठक के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की गई। दोनों देशों के अधिकारियों ने वाणिज्य दूतावास मामलों में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान किया, जिसके परिणामस्वरूप चार प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति हुई।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला