भारत और वियतनाम के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम का तट रक्षक जहाज, सीएसबी 8005 कोच्चि पहुंचा। दोनों देश सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “सहयोग – हॉप टैक” अभ्यास में हिस्सा लेंगे। जहाज का चालक दल पेशेवर बातचीत, अभ्यास और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगा। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करेगी। इससे समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Site Admin | दिसम्बर 17, 2024 9:10 पूर्वाह्न
भारत और वियतनाम के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए कोच्चि पहुंचा वियतनाम का तट रक्षक जहाज, सीएसबी 8005
