भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ -ई.ए.ई.यू ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं। ई.ए.ई.यू में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिज़ गणराज्य और रूस शामिल हैं। वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू और यूरेशियाई आर्थिक आयोग के व्यापार नीति विभाग के उप-निदेशक मिखाइल चेरेकेव ने मॉस्को में इन संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों -एमएसएमई को सहयोग के माध्यम से बाजार पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
हस्ताक्षर के दौरान दोनों पक्षों ने उल्लेख किया कि वर्ष 2024 में भारत-ई.ए.ई.यू के बीच व्यापार 69 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो 2023 की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। दोनों पक्षों ने समझौते को शीघ्र प्रभावी बनाने और व्यापार सहयोग के लिए स्थायी संस्थागत ढांचा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 7:52 पूर्वाह्न
भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए
