भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ ने आज मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता का शुभारम्भ करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए। पांच देशों के समूह यूरेशियाई आर्थिक संघ में रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और आर्मेनिया शामिल हैं। संदर्भ शर्तों पर वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू और यूरेशियाई आर्थिक आयोग में व्यापार नीति विभाग के उप-निदेशक मिखाइल चेरेकेव ने मॉस्को में हस्ताक्षर किए। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता निर्यात को बढ़ावा देगा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को समर्थन और विभिन्न बाज़ारों तक पहुंच प्रदान करेगा।
हस्ताक्षर के दौरान दोनों पक्षों ने बताया कि 2024 में भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ के बीच 69 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ। यह वर्ष 2023 की तुलना में सात प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। दोनों पक्षों ने समझौते के शीघ्र समापन की अपनी वचनबद्धता और व्यापार सहयोग के लिए दीर्घकालिक संस्थागत ढांचे के निर्माण की पुन: पुष्टि भी की। मंत्रालय ने बताया कि संदर्भ शर्ते वार्ता की रूपरेखा प्रदान करती है। इससे अप्रयुक्त व्यापार क्षमता के खुलने, निवेश में वृद्धि होने तथा एक सशक्त, टिकाऊ भारत-यूरेशियाई आर्थिक संघ की आर्थिक साझेदारी स्थापित होने की आशा है।