भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के अंतर्गत संयुक्त समिति की तीसरी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की। इसकी सह-अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू और यू.ए.ई. के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मामलों के सहायक अवर सचिव जुमा अल कैत ने कल नई दिल्ली में की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि का स्वागत किया।
भारत-यूएई संयुक्त आयोग प्रगति की समीक्षा, चुनौतियों का समाधान करने और व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को लागू करने के लिए प्राथमिक संस्थागत तंत्र के रूप में कार्य करता है। दोनों पक्षों ने इसके तहत प्रगति की व्यापक समीक्षा की और बाजार पहुंच के मुद्दों, डेटा साझाकरण, एंटी-डंपिंग मामलों, सेवाओं और बीआईएस लाइसेंसिंग पर विस्तृत चर्चा की।