अप्रैल 15, 2024 7:29 अपराह्न

printer

भारत ने अपने दोहरे टैक्‍स से बचाव के लिए मॉरीशस से हुए समझौते में मॉरीशस के रास्‍ते भारत में होने वाले निवेश पर सख्‍ती बढ़ाई

 

    भारत ने अपने दोहरे टैक्‍स से बचाव के लिए मॉरीशस से हुए समझौते की एक बडी खामी दूर कर दी है जिससे मॉरीशस के रास्‍ते भारत में होने वाले निवेश पर सख्‍ती और बढ़ गई है। इस संबंध में दोहरे कराधान बचाव समझौता, डीटीएए के नए प्रोटोकॉल पर इस साल 7 मार्च को हस्ताक्षर किए गए थे। नवीनतम संशोधन में यह तय करने के लिए एक प्रिंसिपल पर्पस टेस्‍ट (पीपीटी) शामिल है। यह टेस्‍ट बताता है कि मॉरीशस स्थित कोई विदेशी निवेशक वास्तव में टैक्‍स छूट का हकदार है या वह सिर्फ टैक्‍स फायदों के लिए भारत में निवेश करना चाहता है। डीटीएए एक द्विपक्षीय समझौता है जिसका उद्देश्य एक देश में दूसरे देश के निवासियों द्वारा अर्जित आय पर दोहरे कराधान को रोकना है।