भारत और मालदीव अब अपनी-अपनी मुद्राओं यानी रूपए और रूफिया में में लेन-देन करेंगे। इस आशय के समझौते पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और मालदीव मॉनेटरी अथॉरिटी के गवर्नर अहमद मुनावर ने मुंबई में हस्ताक्षर किए। इससे आयातकों और निर्यातकों को भी अपनी मुद्रा में बिल भुगतान की सहूलियत होगी और भुगतान जल्दी हो सकेगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार में भी वृद्धि होगी।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 9:06 पूर्वाह्न
भारत और मालदीव अब अपनी-अपनी मुद्राओं में करेंगे लेन-देन
