भारत और मलेशिया ने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
नई दिल्ली में आतंकरोधी और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए भारत-मलेशिया संयुक्त कार्य समूह की तीसरी बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवाद परिदृश्य पर विचार- विमर्श किया।
बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय में आतंकरोधी मामलों के संयुक्त सचिव विनोद बहादे और मलेशिया के गृह मंत्रालय में अवर सचिव मोहम्मद अजलन बिन रजाली ने की।
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की तथा व्यापक और स्थायी तौर पर आतंकवाद से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स, मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया/पैसिफिक ग्रुप और आसियान रीजनल फोरम सहित बहुपक्षीय मंचों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहरायी।
मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल आज द्विपक्षीय क्षमता-निर्माण उपायों के मार्ग तलाशने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मुख्यालय का दौरा करेगा।
भारत और मलेशिया इस बात पर भी सहमत हुए कि संयुक्त कार्य समूह की चर्चा का अगला दौर कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा।