मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 1:26 अपराह्न

printer

भारत और मंगोलिया के रक्षा मंत्रालयों के बीच 12वीं संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक हुई संपन्न,  आपसी रक्षा साझेदारी पर चर्चा हुई

भारत और मंगोलिया के रक्षा मंत्रालयों के बीच 12वीं संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक आज मंगोलिया के उलानबातर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और मंगोलियाई ब्रिगेडियर जनरल गानखुयाग दावागदोर्ज ने की। मंगोलिया में भारत के राजदूत अतुल मल्हारी गोतसुर्वे ने भी इस बैठक में भाग लिया।

दो दिन चली इस बैठक में दोनों देशों ने चल रहे आपसी रक्षा साझेदारी पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों ने विभिन्‍न द्विपक्षीय रक्षा पहल की समीक्षा की तथा इस साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। श्री प्रसाद ने भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमता और योग्यता पर प्रकाश डाला। मंगोलिया ने भी भारतीय उद्योगों की योग्यता पर विश्वास व्यक्त किया।