जून 8, 2025 1:15 अपराह्न

printer

भारत और मंगोलिया के बीच मंगोलिया की राजधानी उलान बतोर में चल रहा है 17वां संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास

भारत और मंगोलिया के बीच 17वां संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास मंगोलिया की राजधानी उलान बतोर में चल रहा है। इस अभ्‍यास में, अर्द्ध-शहरी और पर्वतीय क्षेत्रों में गैर-पारंपरिक अभियान चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 31 मई से शुरू हुआ यह अभ्‍यास इस महीने की 13 तारीख तक चलेगा।

   

 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य दोनों देशों की सेनाओं की कार्य क्षमता को बढाना है। इससे दोनों पक्षों को एक-दूसरे की आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़ी कार्यशैली से परिचित होने का अवसर मिलेगा।