मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 6:37 पूर्वाह्न

printer

भारत और भूटान ने पहला सीमा पार रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में कल भूटान की विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन के साथ विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर बातचीत की। इस दौरान, भारत और भूटान के बीच रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन में कोकराझार और गेलेफू तथा बनारहाट और समत्से को जोड़ने वाले पहले सीमा-पार रेल संपर्क स्थापित करने की परिकल्पना की गई है। ये परियोजनाएं दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा हैं। इससे आर्थिक और दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंध मज़बूत होंगे।

1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना की सभी छह इकाइयों के सफलतापूर्वक शुरू होने का स्वागत किया गया। ये परियोजना ऊर्जा साझेदारी पर भारत-भूटान संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने में एक प्रमुख उपलब्धि है।