जुलाई 24, 2025 4:32 अपराह्न

printer

भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए : प्रधानमंत्री मोदी ने इसे द्विपक्षीय संबंधों में ऐतिहासिक दिन बताया

भारत और ब्रिटेन ने आज ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ वार्ता के बाद कहा कि आज का दिन भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों में ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद, दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता भारत और ब्रिटेन की साझा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय वस्त्र, जूते, रत्न और आभूषण, समुद्री भोजन तथा इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर व्‍यापार सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग को ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा और आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण व्यापार समझौता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और व्यावहारिकता के लिए धन्यवाद दिया। श्री स्‍टारमर ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को अत्‍यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे वेतन में वृद्धि होगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। श्री स्टारमर ने कहा कि शुल्‍क में कटौती से व्यापार को तेज़, सस्ता और सुगम हो जाएगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में प्रत्‍येक वर्ष लगभग चार अरब 80 करोड पाउंड और वेतन में दो अरब बीस करोड़ पाउंड की वृद्धि होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला