उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता उत्तराखंड के बासमती चावल को एक नई पहचान और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेहतर कीमत देगा। इससे राज्य के किसानों की आय भी बढेगी।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों में ले जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में नये मानक स्थापित कर रहा है।