दिसम्बर 11, 2025 5:57 अपराह्न

printer

भारत और ब्राजील ने रक्षा संबंधों पर चर्चा की

भारत और ब्राजील ने आज रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने, संयुक्‍त परिचालन ढांचे को सशक्‍त करने, प्रशिक्षण शिविरों, समुद्री सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और समुद्री क्षेत्र जागरूकता में समन्‍वय प्रगाढ़ करने पर ध्‍यान केन्द्रित करने के साथ रक्षा संबंधों पर चर्चा की।

भारतीय नौसेना ने कहा कि अपनी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा के दौरान नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति के मुख्‍य सलाहकार सेल्सो अमोरिम और ब्राजील के रक्षामंत्री जोस मुसिओ मोन्‍तेरो से मुलाकात की।

दोनों देशों ने दक्षिण अटलांटिक, व्‍यापक हिंद-प्रशांत और ग्‍लोबल साउथ के देशों की समावेशी भूमिका सहित क्षेत्रीय और वैश्विक गति‍शीलताओं पर चर्चा भी की।