भारत और बंगलादेश के बीच महादीपुर-सोना मस्जिद बंदरगाह से होने वाला व्यापार ईद और पोएला बैशाख को देखते हुए आठ अप्रैल से एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा। पोएला बैशाख बंगाली पंचाग का पहला दिन है, जो बंगलादेश का अधिकारिक कैलेंडर भी है। इस दौरान बंदरगाह से यात्रियों की आवाजाही सामान्य रहेगी।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 12:46 अपराह्न
भारत और बंगलादेश के बीच महादीपुर-सोना मस्जिद बंदरगाह से होने वाला व्यापार ईद और पोएला बैशाख को देखते हुए एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा