मई 10, 2025 2:11 अपराह्न

printer

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज सुबह अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।

    अमरीकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री रुबियो ने दोनों पक्षों से तनाव कम करने और सीधे संवाद स्थापित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने भविष्य में ऐसे विवादों को टालने के लिए चर्चाओं का समर्थन प्रस्ताव रखा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला