नवम्बर 1, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से, मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढे नौ बजे से शुरू होगा।

 

न्‍यूजीलैंड पहले दोनों टेस्‍ट मैच में भारत को हराकर श्रृंखला जीत चुका है। बैंगलूरू टेस्‍ट में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्‍ट में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

 

भारत पर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्‍की करने का भी दबाव है। अब छह टेस्‍ट मैच और खेले जाने हैं। इनमें पांच टेस्‍ट इस महीने ऑस्‍ट्रेलिया में होंगे। भारत को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के लिए कम से कम चार टेस्‍ट मैच जीतने होंगे।