नवम्बर 8, 2025 4:23 अपराह्न

printer

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा रही सकारात्मक

भारत और न्यूजीलैंड ने पांच दिनों की सार्थक चर्चा के बाद मुक्त व्यापार समझौते पर चौथे दौर की वार्ता पूरी कर ली है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि वार्ता, वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार, आर्थिक सहयोग तथा स्रोत के नियमों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रही। दोनों पक्षों ने कहा है कि यह सकारात्मक चर्चा एक मज़बूत, आधुनिक तथा संतुलित व्यापार साझेदारी बनाने के उनके साझा लक्ष्य को दर्शाती है।

मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले ने अब तक हुई प्रगति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता व्यापार को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने, आपूर्ति श्रृंखलाओं को मज़बूत करने और दोनों देशों के व्यवसायों के लिए बेहतर बाज़ार पहुंच प्रदान करने में मदद करेगा।

मंत्रालय ने कहा है कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलने की आशा है। उन्होंने दोनों पक्षों के लाभ के लिए मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला