मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 5:59 अपराह्न

printer

भारत और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच 12वीं बैठक कल हेग में हुई

भारत और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच 12वीं बैठक कल हेग में हुई। भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय के पश्चिमी मामलों के सचिव पवन कपूर ने किया। नीदरलैंड्स के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय के महासचिव पॉल हुजित्स ने किया। दोनों देशों के बीच पिछली बार दिसंबर 2022 में बैठक हुई थी।

इस बैठक में दोनों देशों के बीच परस्‍पर संबंधों की प्रगति की समीक्षा और भविष्‍य में सहयोग के बारे में चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने सभी क्षेत्रों में प्रगति का स्‍वागत किया। उन्‍होंने जल, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में विचार-विमर्श किया। भारत और नीदरलैंड्स ने सेमीकंडक्‍टर और ग्रीन हाईड्रोजन जैसी उभरती नई तकनीकों पर ध्‍यान केंद्रित करके परस्‍पर संबंधों को सुदृढ करने पर सहमति व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने मजबूत होते आर्थिक संबंधों की सराहना भी की। दोनों देशों के बीच व्‍यापारिक संबंधों को सुदृढ करने के लिए नीदरलैंड्स में भारतीय कंपनियों के लिए त्‍वरित तंत्र की पहली बैठक आयोजित करने के महत्‍व पर भी जोर दिया गया