नवम्बर 10, 2024 5:36 अपराह्न | Cricket

printer

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम गकेबरहा में खेला जाएगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम गकेबरहा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढे़ सात बजे शुरू होगा। चार मैचों की श्रृ़ंखला में भारत ने एक-शून्‍य की बढत बनाई हुई है। शुक्रवार को पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 61 रन से हराया था।

    श्रृंखला का तीसरा मैच बुधवार को सैंचुरियन तथा चौथा और अंतिम मैच शु्क्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।