भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज हरारे में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम साढे चार बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों से संन्यास लेने के बाद भारत का यह पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच है। पिछले महीने वैस्ट्रइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाडियों को आराम दिया गया है। शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान हैं। इस टीम में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे सहित कई युवा खिलाडी हैं।