प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय व्यापार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और यह 50 अरब डॉलर आंकड़े को पार कर चुका है। गुजरात के गांधीनगर में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दो हजार से अधिक जर्मनी कंपनियां लंबे समय से कार्यरत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करने और सह-विकास तथा सह-उत्पादन के नए अवसर खोलने के लिए एक रोडमैप पर भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे आपसी विश्वास और साझा सोच का प्रतीक है। श्री मोदी ने रक्षा व्यापार से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए जर्मनी के चांसलर मर्ज़ का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग लगतार मजबूत हुआ है और आज इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और जर्मनी की प्राथमिकताएं समान हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चांसलर के रूप में श्री मर्ज़ की यह न केवल पहली भारत यात्रा है, बल्कि एशिया की भी प्रथम यात्रा है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत के साथ संबंधों को दिए जाने वाले उनके महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। श्री फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि दोनों देश आपसी संबंधों को उच्चतम स्तर पर ले जाना चाहते हैं।