मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 7:59 पूर्वाह्न

printer

भारत और चीन के बीच स्थिर और रचनात्मक संबंध से क्षेत्रीय और वैश्विक शांति तथा समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन के बीच स्थिर और रचनात्‍मक संबंध से क्षेत्रीय और वैश्विक स्‍तर पर शांति और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने भारत-चीन सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने और सीमा विवाद के परस्पर स्वीकार्य समाधान पर बल दिया है। प्रधानमंत्री ने कल चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ नई दिल्‍ली में बैठक की।

चीन के विदेशमंत्री ने श्री मोदी को चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग का संदेश और तियानचिन में प्रस्तावित शंघाई शिखर सम्‍मेलन के लिए निमंत्रण सौंपा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कज़ान में पिछले वर्ष राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई बैठक के बाद से कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली सहित आपसी संबंधों में हुई प्रगति का स्‍वागत किया। उन्‍होंने शंघाई शिखर सम्‍मेलन के लिए राष्‍ट्रपति चिनफिंग का निमंत्रण भी स्‍वीकार किया।

सूत्रों ने बताया कि चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने कल विदेशमंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर के साथ हुई बैठक में यह आश्‍वासन दिया कि चीन भारत को उर्वरक, दुर्लभ खनिज और सुरंगों की खुदाई में काम आने वाली मशीनें उपलब्ध कराएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला