नवम्बर 11, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

भारत और चिली द्विपक्षीय संबंधों में विविधता लाने पर सहमत

भारत और चिली ने द्विपक्षीय संबंधों में विविधता लाने पर सहमति व्‍यक्‍त की है। डिजिटल बुनियादी ढांचा, नवाचार और हरित ऊर्जा जैसे महत्‍वपूर्ण उभरते क्षेत्रों में संबंधों को और व्‍यापक बनाने पर सहमति बनी है। कल सेंटइयागो में भारत चिली विदेश कार्यालय की नौवीं परामर्श बैठक संपन्‍न हुई।

 

विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव पी.कुमारन और चिली के विदेश मंत्रालय कार्यालय में महासचिव रोड्रिको ओलसेन ने बैठक की सहअध्‍यक्षता की। दोनों पक्षों ने व्‍यापार, निवेश, संपर्क, स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि, पारंपरिक औषधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खनन और खनिज, रक्षा, परमाणु प्रौद्योगिकी, शिक्षा, अंतरिक्ष और कृषि सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्‍यक्‍त की। भारतीय पेशेवरों के लिए वीज़ा सुविधा और आसान बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला