भारत और गयाना ने स्वास्थ्य, हाइड्रोकार्बन, कृषि और संबद्ध मामलों के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। चिकित्सा उत्पादों, जन औषधि योजना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, गयाना में यूपीआई प्रणाली लागू करने और प्रसार भारती और गयाना के राष्ट्रीय संचार नेटवर्क के बीच प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा राष्ट्रीय रक्षा संस्थान, गयाना और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात के बीच भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के बीच कल शाम जॉर्जटाउन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और गयाना इस बात पर सहमत हैं कि सभी मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि वैश्विक संस्थानों में सुधार समय की मांग है। श्री मोदी ने कहा कि पर्यावरणीय न्याय दोनों देशों के लिए साझा प्राथमिकता है और वे सभी क्षेत्रों में प्रगति के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग, गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भारत ने गयाना को दो डोर्नियर विमान दिए थे। श्री मोदी ने कहा कि गयाना के लिए भारत दवा उत्पादों का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और भारत उस देश में जन औषधि केंद्र स्थापित करने पर भी काम करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गयाना और भारत, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन और वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन की विभिन्न पहलों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सहयोग दोनों देशों को वैश्विक स्तर पर हरित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेंगे।
गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई चर्चा काफी लाभप्रद रही। यह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं को सहयोगात्मक रूप से संबोधित करने की उनकी साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गयाना यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की और विकासशील देशों में उनके प्रभावशाली नेतृत्व और योगदान के लिए ‘नेताओं के बीच चैंपियन’ कहा। उन्होंने श्री मोदी की शासन शैली की सराहना की और गुयाना और अन्य देशों को भी अपनाने को कहा। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इरफान अली ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत जॉर्जटाउन में एक पौधा लगाया।
इससे पहले, श्री मोदी को जॉर्जटाउन में स्टेट हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी कल गयाना की तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे। राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। 56 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली गयाना यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज गयाना की संसद को संबोधित करेंगे। वे गयाना और कैरेबियाई क्षेत्र के प्रमुख क्रिकेटरों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री का भारतीय प्रवासियों की एक सभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।