भारत और क्यूबा ने आपराधिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता संधि तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान और सहयोग से संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में राजधानी हवाना में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते पर विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरिटा और क्यूबा के कार्यवाहक विदेश मंत्री गेर्राडो पेनाल्वर पोर्टल ने बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की और रूचि वाले क्षेत्रों में कार्य बढाने के बारे में चर्चा की।
श्री पेनाल्वर ने हाल के वर्षों में क्यूबा द्वीप समूह में आये तूफानों के मद्देनजर भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हाल में आये मेलिसा तूफान के बाद भारत ने बीस टन राहत सामग्री और पूर्वी क्यूबा में प्रभावितों को चिकित्सीय सहायता देने के लिए चलते-फिरते स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा पहुंचाई।