मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2024 8:11 अपराह्न

printer

भारत और कोट डीआइवर के बीच आज नई दिल्‍ली में द्वितीय विदेश कार्यालय परामर्श हुआ

 

भारत और कोट डीआइवर के बीच आज नई दिल्‍ली में द्वितीय विदेश कार्यालय परामर्श हुआ। इसकी सह-अध्‍यक्षता भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में अपर सचिव सेवाला नाइक  मुडे  और कोट डीआइवर की ओर से वहां के विदेशमंत्रालय में   द्विपक्षीय संबंधों के महानिदेशक फिल्‍बर्ट क्‍वासी ग्‍लैगलॉड ने की।

दोनों पक्षों ने राजनीतिक आदान-प्रदान, व्‍यापार, निवेश, क्षमता निर्माण,  विकास भागीदारी, संस्‍कृति  और एक -दूसरे देश के लोगों के बीच संपर्क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में  द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्‍होंने कृषि  और  फिल्‍म तथा टेलीविजन क्षेत्र में सहयोग बढाने की संभावनाएं व्‍यक्‍त कीं।