भारत और कुवैत ने सीमा पार से आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की है। दोनों देशों ने आतंक के सुरक्षित ठिकानों और इसके लिए वित्तपोषण नेटवर्क ध्वस्त करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा के दौरान आतंकवाद से निपटने के उपायों, साइबर सुरक्षा और कट्टरवाद की रोकथाम में सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श हुआ।
विदेश मंत्रालय के जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार दोनों देशों ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने के प्रयास में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों देश कानून लागू करने, धन-शोधन और मादक पदार्थों की रोकथाम और अन्य अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से निपटने में सहयोग के लिए भी सहमत हुए।
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के नए सदस्य के रूप में कुवैत का स्वागत किया तथा संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट समन्वय की सराहना की।