भारत और कुवैत के विदेश कार्यालय परामर्श के सातवें दौर की बैठक नई दिल्ली में हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने खाडी मामलों के अपर सचिव असीम महाजन और कुवैत के सहायक विदेश मंत्री समीह एसा जौहर हयात ने कल इस परामर्श बैठक की सह-अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुवैत यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेतृत्व के मार्गदर्शन में आपसी संबंधों को आगे बढाने के उद्देश्य से जो रूपरेखा तय की गई थी उसे लागू करने के लिए दोनों पक्ष मिलकर निरंतर कार्य करने के लिए सहमत हुए हैं। साथ ही दोनों देशों के संयुक्त सहयोग आयोग के अंतर्गत संयुक्त कार्य समूह की बैठक भी पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथियों पर जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया गया है। भारत और कुवैत के बीच विदेश कार्यालय परामर्श की अगले दौर की बैठक कुवैत में होगी।