भारत और कुवैत के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का सातवां दौर आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ। बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों की व्यापक समीक्षा की और परस्पर हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने राजनीति, व्यापार, निवेश, रक्षा, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण साझेदारी बढ़ाने की विभिन्न पहलों और अवसरों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब अमरीकी डॉलर प्रति वर्ष है।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 10:12 अपराह्न
भारत और कुवैत के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का सातवां दौर आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ
