मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 9:07 अपराह्न

printer

भारत और कम्‍बोडिया के बीच आज पहली सीधी अंतर्राष्‍ट्रीय उडान सेवा की शुरूआत हुई

भारत और कम्‍बोडिया के बीच आज पहली सीधी अंतर्राष्‍ट्रीय उडान सेवा की शुरूआत हुई। इस उडान सेवा का उदृघाटन आधिकारिक तौर पर कम्‍बोडिया के उप-प्रधानमंत्री नेथ सावोउन और कम्‍बोडिया में भारत के राजदूत देवयानी खोब्रागड़े ने किया। कम्‍बोडिया में स्थित भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस सीधी उडान सेवा के जरिए हम पहले पर्यटन साल की शुरूआत करेंगे और इससे पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि होगी और लोगों के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा। दूतावास ने भारत की एक्‍ट इस्‍ट पॉलिसी के तहत इसे एतिहासिक क्षण बताया। यह उडान दोनों देशों के राजधानियों के बीच कम्‍बोडिया अंगकोर एयर द्वारा सप्‍ताह में चार बार चलाई जाएगी।