भारत ने कहा है कि भारत और कनाडा अपने द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति को लेकर संपर्क में हैं। भारत का कहना है कि किसी भी स्थायी द्विपक्षीय संबंधों की पूर्व निर्धारित शर्ते, एक-दूसरे की चिंताओं, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के प्रति सम्मान करना है। विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत ने कनाडा सरकार को लगातार भारत विरोधी तत्वों के विरूद्ध प्रभावशाली और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है।