दिसम्बर 17, 2025 7:54 अपराह्न

printer

भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान की मौजूदगी में एक मुक्‍त व्‍यापार समझौता, कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट-सी ई पी ए, पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आज ओमान की राजधानी मस्कत में ओमान-इंडिया बिजनेस डायलॉग को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि इस समझौते के बाद दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

सी ई पी ए का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना है। इससे पहले, ओमान के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री, कैस अल यूसुफ ने श्री गोयल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत ओमान का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। श्री यूसूफ ने कहा कि ओमान में भारतीय निवेश यह दर्शाता है कि यह सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि दोनों देशों के एक दीर्घकालिक कार्य योजना का हिस्‍सा है।