मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 8:55 अपराह्न

printer

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते-सी.ई.सी.ए को और आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते-सी.ई.सी.ए को और आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। दोनों पक्षों ने आज नई दिल्ली में संपन्न हुए सी.ई.सी.ए की ग्यारहवें दौर की वार्ता के दौरान इस पर चर्चा की। छह दिन की वार्ता का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने के साझा उद्देश्य को और आगे बढ़ाना था।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान, दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित किया कि सी.ई.सी.ए सार्थक लाभ, आर्थिक अवसर और एक संतुलित परिणाम प्रदान करे। दोनों देश पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापक आर्थिक सहयोग को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसे-जैसे भारत कई व्यापार समझौतों के माध्यम से अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ा रहा है, यह दौर राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और वैश्विक आकांक्षाओं के साथ आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।