भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन, एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हरा दिया है। आज एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवर और दो गेंद में हासिल कर यह मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अब इस श्रृंखला में दो-शून्य की अजय बढत बना ली है।
25 अक्टूबर को श्रृंखला का अंतिम एकदिवसीय मैच सिडनी में खेला जाएगा।