भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच आज से पर्थ में शुरु हो रहा है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल भी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।