भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच हॉकी मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज पर्थ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व अरन ज़ाल्वेस्की कर रहे हैं।
2013 के बाद से, दोनों टीमों के बीच अब तक 43 मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ आठ मैचों में जीत मिली है। सात मैच ड्रॉ रहे।
पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह श्रृंखला खेली जा रही है।