मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 2:03 अपराह्न

printer

भारत और एशियाई विकास बैंक ने 126 मिलियन डॉलर से अधिक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

उत्तराखंड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत और एशियाई विकास बैंक ने 126 मिलियन डॉलर से अधिक के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह परियोजना उत्तराखंड के जलवायु-संवेदनशील और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों में से एक, टिहरी गढ़वाल जिले को लक्षित करती है। इसका उद्देश्य बेहतर पर्यटन योजना, उन्नत बुनियादी ढाँचे, स्वच्छता और अपशिष्ट तथा आपदा प्रबंधन के माध्यम से 87 हज़ार से अधिक निवासियों और 27 लाख वार्षिक आगंतुकों को लाभान्वित करना है।

 

इस समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एशियाई विकास बैंक के भारत के मिशन प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।