मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2024 7:32 अपराह्न

printer

भारत और इस्राइल की सरकार के बीच हुए समझौते के तहत कामगारों का पहला जत्‍था इस्राइल गया  :विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और इस्राइल की सरकार के बीच हुए एक समझौते के अंतर्गत कामगारों का पहला जत्‍था इस्राइल गया है। आज नई दिल्‍ली में मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि भारत उनकी सुरक्षा को लेकर सचेत है तथा इस्राइली प्रशासन से उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। भारतीय कामगार दोनों देशों के बीच आवाजाही संबंधी समझौते के अंतर्गत इस्राइल गये हैं। यह समझौता क्षेत्र में चल रहे युद्ध से पहले हुआ था।

श्री जायसवाल ने कहा कि पहली अप्रैल को सीरिया में ईरान के राजनयिक परिसर में हुए इस्राइली हमले से भारत चिंतित है। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में बढ रहे तनाव तथा इस कारण हिंसा और अस्थिरता में वृद्धि होने की आशंका को लेकर भारत व्यथित है। भारत ने सभी पक्षों से आग्रह किया है कि वे ऐसी कार्रवाई न करें, जो अंतर्राष्‍ट्रीय कानूनों के अंतर्गत स्वीकार्य सिद्धांतों और नियमों के विरूद्ध हों।

अरूणाचल प्रदेश पर चीन के दावे के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।

भारत-बांग्लादेश संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंध घनिष्‍ठ हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में समग्र भागीदारी है।

ताइवान में आए भूकंप में दो भारतीयों के लापता होने की खबर पर श्री जायसवाल ने बताया कि वे अब सुरक्षित हैं और उनके साथ संपर्क किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला