भारत और इस्राइल ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की संभावनाओं के विस्तार पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। कल तेलअबीब में आयोजित संयुक्त कार्य समूह की 17वीं बैठक में ये हस्ताक्षर किए गये। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और इस्राइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल अमीर बारम ने की। यह समझौता दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण तथा नीतिगत दिशा प्रदान करेगा। इससे उन्नत तकनीक का आदान-प्रदान संभव होगा।
दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य में सहयोग के संभावित क्षेत्रों के साथ-साथ परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने आतंकवाद की साझा चुनौतियों सहित विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए दोनों देशों ने सामूहिक संकल्प व्यक्त किया। बैठक से इतर भारत के रक्षा सचिव इस्राइल के रक्षामंत्री इस्राइल काज से भेट की और उन्हें संयुक्त कार्य समूह की बैठक में की गई चर्चा से अवगत कराया।